Last Updated:
एशिया कप की टीम से नजरअंदाज किए गए यशस्वी जायसवाल दलीप ट्रॉफी में इतिहास रच सकते हैं. वे इस टूर्नामेंट की वेस्ट जोन की टीम में चुने गए हैं.

यशस्वी जायसवाल को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम में चुना गया है. छह टीमों के इस टूर्नामेंट में वेस्ट जोन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर करते नजर आएंगे. दलीप ट्रॉफी के मैच बेंगलुरु में खेल जाएंगे. इस टूर्नामेंट में अगर यशस्वी जायसवाल 200 रन का आंकड़ा पार करते हैं तो दलीप ट्रॉफी के इतिहास में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे. यशस्वी जायसवाल अब तक दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ 228 और साउथ जोन के खिलाफ 265 रन बना चुके हैं. दलीप ट्रॉफी में इस बार वेस्ट जोन को बाई मिला है. उसे इस बार सेमीफाइनल में सीधे एंट्री दी गई है.
अरुण लाल दलीप ट्रॉफी में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने 1986 में ईस्ट जोन के लिए 214 और 287 रन बनाए थे. इसके बाद लालचंद राजपूत ने 1987 में सेंट्रल जोन के खिलाफ 275 रन बनाकर इस एलीट क्लब में शामिल हुए. उन्होंने दलीप ट्रॉफी का अपना पहला दोहरा शतक (221) वेस्ट जोन के लिए 1985 में नॉर्थ जोन के खिलाफ बनाया था.
दिनेश मोंगिया ने 2001 की दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए दो दोहरे शतक (201 और 208) बनाए. युवराज सिंह ने भी नॉर्थ जोन के लिए 2002 और 2012 में क्रमशः 209 और 208 रन बनाए. कर्नाटक के मनीष पांडे ने साउथ जोन के लिए 2011 में सेंट्रल जोन के खिलाफ 218 रन और 2013 में वेस्ट जोन के खिलाफ 213 रन बनाए.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें