MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें
.
दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।
1. भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह ने कलेक्टर पर हाथ उठाया, गाली-गलौच की, चोर कहा भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज की। कलेक्टर ने कहा कि रेत चोरी नहीं चलने दूंगा, इस पर विधायक ने उन्हें ही चोर कहा। समर्थक भी ‘कलेक्टर चोर है’ नारेबाजी करते रहे। विधायक खाद संकट पर धरना दे रहे थे। पूरी खबर पढ़ें..
2. खजराना गणेश को 5 करोड़ के आभूषण पहनाए, उज्जैन में 1 लाख लड्डुओं का भोग आज से 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो गया है। उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर में एक लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान का करीब 5 करोड़ कीमत के 5 किलो सोने के आभूषणों से श्रृंगार किया गया है। सीहोर के चिंतामण गणेश मंदिर में भी दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी है। पूरी खबर पढ़ें..
3. कुत्ते के लिए आरआई ने कॉन्स्टेबल को बेल्ट से पीटा, रात को घर बुलाया, गालियां दीं खरगोन में पालतू डॉग के गुम होने से नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) ने कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी। कॉन्स्टेबल का आरोप है कि आरआई और उनकी पत्नी ने जातिसूचक अपशब्द कहे और बेल्ट से पीटा। मामला 23 अगस्त का है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इधर, गुमा डॉग अगले दिन मिल गया । पूरी खबर पढ़ें..
4. नदी में बहा एक किसान, तलाश जारी; कल से फिर बन रहा बारिश का नया सिस्टम
मध्यप्रदेश में बुधवार को मौसम साफ ही रहा। बालाघाट और धार समेत कुछ ही जिलों में बारिश और बूंदाबादी का दौर रहा। 28 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। इससे राज्य के दक्षिणी हिस्से में एक बार फिर तेज बारिश शुरू होगी। इधर, नरसिंहपुर में किसान सिंगरी नदी में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें..
5. गुमशुदा श्रद्धा के लिए सोनम जैसा टोटका, दरवाजे पर लापता की उल्टी फोटो लटकाई इंदौर में सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी 5 दिन से लापता है। परिजन ने वापसी की उम्मीद में घर के बाहर उसकी उल्टी तस्वीर टांग दी है। उसे खोजकर लाने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। राजा हत्या कांड की आरोपी सोनम की वापसी के लिए भी उनके घरवालों ने यही टोटका किया था। पूरी खबर पढ़ें..
6. उज्जैन में वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री शेखावत, सीएम यादव शामिल उज्जैन में वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- दुनियाभर से हज करने जाने वाले कुल लोग 1 करोड़ 80 लाख हैं। उमरा करने के नाम पर जो लोग जाते हैं वो 10 मिलियन हैं। ये आंकड़े उज्जैन के साथ तुलना करूं तो कितने लोग हमारे हैं। सम्मेलन में सीएम यादव भी मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ें..
7. शादी की जिद के चलते नाबालिग ने फांसी लगाई, कथित प्रेमिका को लेकर घर आया था भोपाल में 17 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना बीती रात की है। सुसाइड से पहले किशोर अपनी प्रेमिका को घर लेकर आया। उसने मां को प्रेमिका से मिलाते हुए शादी कराने की बात कही। मां ने समझाइश दी कि बालिग होने पर ही शादी कराएंगे। इससे नाराज किशोर ने जान दी है। पूरी खबर पढ़ें..
8. एमपी के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर किया स्टंट, ब्रिज की रेलिंग पर चढ़कर बनाई रील

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन होने के बाद यहां स्टंटबाजी भी शुरू हो गई है। ऐसे तीन वीडियो वायरल हुए हैं। एक में चलती कार की छत पर कुछ युवक बैठे हैं। एक वीडियो में छह नाबालिग एक ही बाइक पर जा रहे हैं। वहीं एक वीडियो में ब्रिज की रेलिंग पर चढ़े कुछ लोग दिख रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें..
9. डीजल टैंकर में आग, युवक जिंदा जला:जलते टैंकर को 50 मीटर दूर ले गया ड्राइवर सिवनी में कोड़िया गांव के पास डीजल टैंकर में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ढाबे पर खड़े टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगी ड्राइवर टैंकर को करीब 50 मीटर दूर ले गया। जलते टैंकर से कूद कर उसने अपनी जान बचाई। पूरी खबर पढ़ें..
10. ओबीसी आरक्षण मामले में एमपीपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट में दिया एक नया आवेदन मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण के मामले में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सुप्रीम कोर्ट में एक नया आवेदन दिया है। आवेदन में MPPSC ने ओबीसी वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों की पिटीशन को खारिज करने लगाए गए काउंटर एफिडेविट को सुप्रीम कोर्ट से वापस लेने का अनुरोध किया है। पूरी खबर पढ़ें..