Last Updated:
Niwari Crime News: निवाड़ी के पृत्वीपुर थाना क्षेत्र से घरेलू हिंसा की शर्मनाक घटना सामने आई है. सिर्फ गेहूं के लिए पति ने पत्नी और बच्चों की बुरी तरह पिटाई कर दी. जानें पूजा माजरा…

निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में घरेलू हिंसा की एक शर्मनाक घटना सामने आई है. घर में रखे गेहूं को बेचने से मना करने पर पति और उसके पूरे परिवार ने पत्नी और बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के चोमो गांव की है, जहां पीड़िता सुखवती साहू अपने बच्चों के साथ रहती है. सुखवती ने बताया, गेहूं उसके और बच्चों के भरण-पोषण के लिए रखा था, लेकिन पति भागचंद साहू जिद पर अड़ा रहा कि वह इसे बाजार में बेचेगा.
इसी बात पर नाराज होकर पति ने परिवार के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट की. पूरी घटना पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा कि आरोपी महिला के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए लात-घूंसे मार रहे हैं. पीड़िता सुखवती साहू घर में ही एक छोटी किराने की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करती है. उसका आरोप है कि पति गलत हरकतें करता है. परिवार वाले उसके साथ मारपीट करते हैं. घर छोड़ने की धमकी देते हैं.
आरोप है कि इस घटना से पहले भी भागचंद ने पत्नी के साथ बेरहमी से पिटाई की थी, जिसकी शिकायत सुखवती ने पृथ्वीपुर थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए. इस बार फिर पति और परिवार ने मिलकर सुखवती को पटक-पटक कर पीटा, बाल खींचे, गला दबाया और लात-घूंसे मारे. जब बच्चे मां को बचाने आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
मां तो बस इतना ही कहा था…
पीड़िता के बेटे अभिषेक साहू ने कहा, “मां ने सिर्फ गेहूं रखने की बात की थी, लेकिन पापा और दादाजी ने सब मिलकर हमें बुरी तरह मारा. हम डर गए थे, लेकिन अब न्याय चाहिए.” सुखवती साहू ने रोते हुए बताया, “मैं बच्चों के लिए जी रही हूं, लेकिन वे हमें जीने नहीं दे रहे. पुलिस अब कार्रवाई करे.”
FIR दर्ज, होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं, एसडीओपी पृथ्वीपुर संजीव कुमार तिवारी ने कहा, “शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच जारी है.” पुलिस ने आरोपी पति भागचंद साहू, उसके पिता और अन्य परिवारजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जांच में सीसीटीवी फुटेज को सबूत बनाया जाएगा.