उज्जैन और इंदौर में लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. हालात ऐसे हैं कि घाटों के छोटे-छोटे मंदिरों तक पानी पहुंच चुका है. शिप्रा नदी महाकाल मंदिर से महज 800 मीटर की दूरी पर बहती हैं. यदि बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा और जलस्तर रातभर बढ़ता रहा, तो पानी बड़े मंदिरों तक भी पहुंच सकता है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. नदी किनारे अलर्ट जारी किया गया है.