Last Updated:
भारतीय टी-20 के कप्तान एशिया कप से पहले पूरी तरह से फिट हो गए है पर एक परेशानी है जिससे वो जल्दी से जल्दी निजात पा लेना चाहते है. सूर्या जब से कप्तान बने है उनके बल्लेबाजी के ग्राफ में बहुत गिरावट आई है इसीलिए …और पढ़ें
सूर्यकुमार यादव फॉर्म की तलाश में नेट्स पर अकेले बहा रहे है पसीना सूर्यकुमार यादव के सामने तीन चुनौतियां है जिससे वो निपटने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे है. पहली चुनौती फिटनेस है जिस पर वो बहुत मेहनत से काम कर रहे है. दूसरी चुनौती कप्तान के शानदार रिकॉर्ड को एशिया कप में भी बनाए रखना है और तीसरी और सबसे अहम चुनौती जिससे निपटने के लिए कप्तान नेट्स पर घंटो पसीना बहा रहे है.
इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टी-20 के कप्तान नेट्स पर अकेले कुछ खोजते नजर आ रहे है और दो-तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद वो उस चीज को ढूढने में भी कामयाब हो गए है . ये चीज है उनका बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए फॉर्म. सूर्या जबसे भारतीय टीम के कप्तान बने है तबसे टीम का ग्राफ तो उपर गया पर बतौर बल्लेबाज वो नीचे आते चले गए. सूर्यकुमार ने बतौर कप्तान 22 मैचों में सिर्फ 558 रन बनाए है वो भी 26.57 के मामूली औसत के साथ जो उनके शुरुआती औसत से बेहद खराब है. सूर्य का फॉर्म हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना ये दर्शाता है कि वो जानते है कि बतौर कप्तान उनकी बल्लेबाजी में बहुत गिरावट आई है. अंतिम 10 टी-20 मैचों में सूर्या 9 पारियों में सिर्फ 230 रन बना पाए.
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने एक गैर-सलामी बल्लेबाज के रूप में एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए, जो एबी डीविलियर्स के 2016 के 687 रनों के रिकॉर्ड से अधिकथा . इसके अलावा, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए एक ही सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने इस सीज़न को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का पुरस्कार भी जीता. सूर्या ने इस सीजन में 25+रन वाली पारी सबसे ज्यादा बार खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. जो फॉर्म सूर्या ने आईपीएल में दिखाया उससे उम्मीद को बनी है कि एशिया कप में वो इसे दोबारा हासिल करने में कामयाब जरूर होंगे.