Last Updated:
आईपीएल के पांचवें सबसे कामयाब बॉलर ने इस टी20 लीग को अलविदा कह दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वे अब दूसरी लीग में खेलने के रास्ते तलाश रहे हैं.

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अश्विन के आईपीएल संन्यास के बारे में क्या कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है. अब वे कह रहे हैं कि वे दुनिया भर की विभिन्न लीगों में खेलने जाएंगे. वे एक नया रास्ता बना रहे हैं. उनका आईपीएल करियर शानदार रहा है, लेकिन सभी अच्छी कहानियों का अंत होता है. उनकी कहानी यहां समाप्त होती है. क्या इसका मतलब है कि अन्य भारतीय खिलाड़ी भी अन्य लीगों में खेलने जा सकते हैं?’
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वे जिस लीग में भी अपना नाम डालेंगे, उन्हें चुना जाएगा और वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अभी आमतौर पर भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है. इसकी वजह यह है कि आईपीएल का अपना खास आकर्षण बना रहे. अगर आपको कहीं और खेलना है तो आपको न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बल्कि आईपीएल से भी संन्यास लेना होगा. यह एक बड़ी शर्त है. आप कहीं और तभी खेल सकते हैं जब आईपीएल के पैसे को अलविदा कहें. ऐसे बहुत कम खिलाड़ी होते हैं. अश्विन अलग कहानी लिख रहे हैं. वे 9.75 करोड़ रुपए के आईपीएल अनुबंध के बावजूद जा रहे हैं. हर कोई ऐसा नहीं कर सकता.’
आईपीएल के पांचवें सबसे कामयाब बॉलर
रविचंद्रन अश्विन ने अपना आईपीएल करियर लीग के पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया. उन्होंने 221 मैचों में 187 विकेट लिए. अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत और अंत चेन्नई सुपर किंग्स से किया. अश्विन चेन्नई के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी भी की. अश्विन ने 221 आईपीएल मैचों में 118 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए. इसमें एक अर्धशतक शामिल है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें