कटनी में मामूली विवाद पर युवक की हत्या: 19 साल के दो आरोपी पकड़े, एक फरार; चाकुओं से किए कई वार – Katni News

कटनी में मामूली विवाद पर युवक की हत्या:  19 साल के दो आरोपी पकड़े, एक फरार; चाकुओं से किए कई वार – Katni News


कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनका तीसरा साथी अब तक फरार है।

.

दरअसल बुधवार को भीमराव चौक स्थित पानी की टंकी के पास 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा पर तीन युवकों ने चाकुओं से हमला किया। मामूली कहासुनी के बाद हुए इस हमले में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई थी।

रंगनाथ पुलिस ने गड्ढा टोला से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विवेक वंशकार और विशेष वंशकार के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 19 वर्ष है। तीसरा आरोपी नितिन बर्मन अभी फरार है।

दोनों आरोपियों को लेकर जाती पुलिस।

तीसरे आरोपी की तलाश जारी

थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने गुरुवार शाम को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन विवाद के कारण यह हत्या की गई। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।



Source link