क्या मुस्लिम होने की वजह से बनाया जाता है निशाना, मोहम्मद शमी ने दिया जवाब

क्या मुस्लिम होने की वजह से बनाया जाता है निशाना, मोहम्मद शमी ने दिया जवाब


Last Updated:

Mohammed Shami gives reply Trollers: मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर उनको निशाना बनाए जाने पर दिया जवाब. कहा मैं इन सब लोगों पर ध्यान नहीं देता.

क्या मुस्लिम होने की वजह से बनाया जाता है निशाना, मोहम्मद शमी ने दिया जवाबमोहम्मद शमी ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त टीम इंडिया में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही उनको चयनकर्ता नजर अंदाज कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पिछले साल उनके चयन की खबर थी लेकिन उनको बाहर रखा गया. इंग्लैंड जाने वाली टीम और एशिया कप में शमी को नहीं चुना गया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में औसत प्रदर्शन के बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल जाता है. इसे लेकर उन्होंने पहली बार अपने दिल की बात सामने रखी है.

पिछले कुछ समय में शमी को ट्रोल्स का निशाना बनाया गया है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कड़वी आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्हें “गद्दार” और “राष्ट्रविरोधी” तक कहा गया. News24 पर शमी से पूछा गया कि जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही होती है तो क्या मुस्लिम क्रिकेटरों को अधिक ‘टारगेट’ किया जाता है.

इस पर शमी ने कहा, “मैं ऐसे ट्रोलिंग पर ध्यान नहीं देता. मुझे एक काम दिया गया है. मैं मशीन नहीं हूं. अगर मैं पूरे साल मेहनत कर रहा हूं, तो कभी-कभी मैं असफल होऊंगा, कभी-कभी सफल. यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे लेते हैं. जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो आप ऐसी सभी चीजें भूल जाते हैं. आपके लिए विकेट लेना और मैच जीतना अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. मैं ऐसे समय में सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहता. आप सकारात्मक और नकारात्मक दोनों टिप्पणियां देखते हैं. जब आप खेल रहे होते हैं, तो आपको ऐसी चीजों से दूर रहना चाहिए.

“हम सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ट्रोल्स को सिर्फ दो लाइनें टाइप करनी होती हैं. सच्चे फैंस कभी ऐसा नहीं करेंगे. अगर आपको आपत्ति है, तो उसे सम्मानपूर्वक उठाएं. अगर आपको लगता है कि आप मुझसे बेहतर कर सकते हैं, तो कृपया आकर कोशिश करें. यह हमेशा खुला है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

क्या मुस्लिम होने की वजह से बनाया जाता है निशाना, मोहम्मद शमी ने दिया जवाब



Source link