छिंदवाड़ा के सबसे बड़े श्री गणेश का भव्य आगमन: 21 फीट ऊंची प्रतिमा के प्रथम दर्शन को उमड़ी भीड़; सांसद व महापौर भी पहुंचे – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के सबसे बड़े श्री गणेश का भव्य आगमन:  21 फीट ऊंची प्रतिमा के प्रथम दर्शन को उमड़ी भीड़; सांसद व महापौर भी पहुंचे – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में छोटी बाजार स्थित श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा स्थापित की जाने वाली भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा का आगमन गुरुवार देर शाम हुआ। इस अवसर पर शिवाजी चौक पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कपड़ा हटाकर जैसे ही प्रतिमा का अनावरण किया गया, आतिशबा

.

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम आहके, भाजपा नेता विजय पांडेय सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।

समिति के पदाधिकारी पिंटू द्विवेदी और बंटी द्विवेदी ने बताया कि यह प्रतिमा छिंदवाड़ा की अब तक की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 21 फीट है। प्रथम दर्शन के लिए शाम से ही युवाओं और महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

समिति के सहयोगी सदस्य अरविंद राजपूत ने बताया कि प्रतिमा का निर्माण महाराष्ट्र के अमरावती में कराया गया था। वहां से ट्रक के जरिए प्रतिमा को छिंदवाड़ा लाया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से नागपुर रोड पर जाम की स्थिति बनी। हालांकि, यातायात पुलिस ने समय रहते व्यवस्था संभाली। यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी पुलिसकर्मियों के साथ लगातार चौकसी में लगे रहे, जिससे आयोजन के दौरान यातायात सुचारू रूप से चलता रहा।

भव्य आतिशबाजी के बीच हुआ आगमन।

प्रथम दर्शन करने सैकडों श्रद्धालु पहुंचे।

प्रथम दर्शन करने सैकडों श्रद्धालु पहुंचे।

यातायात पुलिस ने बनाई व्यवस्था।

यातायात पुलिस ने बनाई व्यवस्था।



Source link