जेतहारी रेंज से रेस्क्यू हाथी को बांधवगढ़ में छोड़ा जाएगा: 18 महीने देखरेख के बाद सैटेलाइट कॉलर से होगी निगरानी; विशेषज्ञ बोले-झुंड में घुल-मिल जाएगा – Mandla News

जेतहारी रेंज से रेस्क्यू हाथी को बांधवगढ़ में छोड़ा जाएगा:  18 महीने देखरेख के बाद सैटेलाइट कॉलर से होगी निगरानी; विशेषज्ञ बोले-झुंड में घुल-मिल जाएगा – Mandla News


जेतहारी रेंज से रेस्क्यू हाथी को अब बांधवगढ़ के जंगल भेजा जाएगा।

अनूपपुर के जेतहारी रेंज से रेस्क्यू किए गए हाथी को अब बांधवगढ़ के जंगल में छोड़ा जाएगा। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद कान्हा प्रबंधन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

.

18 माह पहले जेतहारी रेंज में एक हाथी ने किसान को कुचल दिया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पुलिस पर हमला किया गया। फायरिंग में दो लोग घायल हुए। इसके बाद भारत सरकार की अनुमति से 25 फरवरी 2024 को हाथी को कान्हा लाया गया।

डॉक्टर बोले- सैटेलाइट कॉलर से होगी निगरानी

कोपेडबरी हाथी कैंप में पिछले 18 महीनों से हाथी की देखरेख की जा रही है। वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ. संदीप अग्रवाल के अनुसार, हाथी को सैटेलाइट रेडियो कॉलर पहनाया जाएगा। इससे उसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

विशेषज्ञों को उम्मीद- स्थानीय झुंड में सहजता से घुल-मिल जाएगा

हाथी को बांधवगढ़ के प्राकृतिक आवास में पहले से मौजूद हाथियों के झुंड के साथ छोड़ा जाएगा। इससे पहले भी बांधवगढ़ में एक हाथी को छोड़ा गया था। वह हाथी वापस नहीं लौटा। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह हाथी भी झुंड में आसानी से घुल-मिल जाएगा। कान्हा के पालतू हाथियों के संपर्क में रहने से इस हाथी के स्वभाव में नरमी आ गई है।



Source link