दामजीपुरा में अवैध खाद-बीज और गैस का भंडार पकड़ा: महाराष्ट्र के ट्राले से 414 बोरी खाद और 35 गैस सिलेंडर बरामद, बिना लाइसेंस कारोबार – Betul News

दामजीपुरा में अवैध खाद-बीज और गैस का भंडार पकड़ा:  महाराष्ट्र के ट्राले से 414 बोरी खाद और 35 गैस सिलेंडर बरामद, बिना लाइसेंस कारोबार – Betul News


बैतूल दामजीपुरा के अवरिया ट्रेड्स पर गुरुवार देर शाम प्रशासन ने छापेमारी कर भारी मात्रा में खाद-बीज और गैस सिलेंडर जब्त किए। कार्रवाई भैंसदेही एसडीएम अजित मेरावी के नेतृत्व में की गई। दुकान और गोदाम में बिना लाइसेंस खाद-बीज और गैस सिलेंडर का भंडारण च

.

ट्राले और दुकान से 414 बोरी खाद मिली जांच के दौरान दुकान और गोदाम से 360 बोरी खाद बरामद हुई, जिसमें यूरिया, डीएपी और पाउडर खाद शामिल थे। इसके अलावा खड़े ट्राले में 54 बोरियां और मिलीं। यह खेप इटारसी से लाई गई बताई जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

35 गैस सिलेंडर भी जब्त कार्रवाई में दुकान से 35 घरेलू गैस सिलेंडर भी मिले। इनमें 19 भरे हुए और बाकी खाली थे। सिलेंडरों में 12 भारत गैस, 7 एचपी और शेष इंडेन कंपनी के थे। दुकान पर सिर्फ सीड का लाइसेंस था, जबकि खाद-बीज और गैस भंडारण के कोई वैध दस्तावेज संचालक ने नहीं दिखाए।

टीम ने देर रात तक की जांच छापेमारी में एसडीएम मेरावी के साथ तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और सोसायटी कर्मचारी मौजूद रहे। भीमपुर तहसीलदार बसंत कुमार बर्खानिया भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गैस सिलेंडरों को पुलिस चौकी में जब्त कर रखवा दिया गया। कृषि विभाग की टीम बैतूल से बुलाकर देर रात तक स्टॉक की जांच करती रही।

अवरिया ट्रेड्स पर कई कारोबार का खुलासा जांच में पता चला कि अवरिया ट्रेड्स खाद-बीज के अलावा किराना, अनाज और ऑटो पार्ट्स का व्यापार भी करता है। फिलहाल खाद-बीज और गैस सिलेंडर के स्रोत की जांच की जा रही है।

देखिए कार्रवाई के दौरान की तस्वीरें…



Source link