विश्वविद्यालय को उग्र आंदोलन की चेतावनी
छतरपुर के बकस्वाहा में परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को लेकर छात्रों में रोष है। छात्रों ने प्राचार्य डॉ. पुष्पा सामवेदी को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि बड़ी संख्या में छात्रों को बिना उत्तरपुस्तिकाओं की जांच किए शून्य अंक दिए गए। छात्रो
.
एबीवीपी ने किया नेतृत्व
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है। बताया गया कि, हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में बड़ी संख्या में छात्रों को बिना उत्तरपुस्तिकाओं की जांच किए शून्य अंक दिए गए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा चुनिंदा शिक्षकों को कॉपी जांच का जिम्मा दिया जाता है। इससे निष्पक्ष मूल्यांकन नहीं हो पाता।
सत्र 1 जुलाई से, लेकिन नहीं लगी एक भी क्लास
शैक्षणिक सत्र में भी कई अनियमितताएं सामने आई हैं। सत्र की घोषणा 1 जुलाई से की गई थी। लेकिन 50 दिनों तक कक्षाएं शुरू नहीं हुईं। विषयवार शिक्षकों की कमी है। समय पर लेक्चर नहीं होते। साफ-सफाई व्यवस्था में भी लापरवाही बरती जा रही है।
मांग- छात्रों की कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन
एबीवीपी ने मांग की है कि, सभी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच की जाए। शून्य अंक पाने वाले छात्रों की कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन हो। ए.टी.के.टी. और फेल घोषित छात्रों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए।
विश्वविद्यालय को उग्र आंदोलन की चेतावनी
नगर मंत्री शिवम परिहार और सहयोजक राहुल प्रजापति ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 8 दिन का समय दिया है। इस दौरान समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। एबीवीपी पदाधिकारी निधि परिहार ने कहा कि कॉलेज में नियमित कक्षाएं नहीं लग रही हैं। सभी विषयों की पढ़ाई भी नहीं हो रही है।