बैतूल बस स्टैंड पर एक अनूठी परंपरा चल रही है। यहां के व्यापारी पिछले चार साल से डेढ़ दिन के गणेश की स्थापना कर रहे हैं। इस परंपरा की शुरुआत रेस्टोरेंट संचालक अजाबराव झरबड़े ने की। इसी के तहत गुरुवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
.
अजाबराव ने बताया कि उन्होंने यह विचार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से लिया। होटल व्यवसाय में व्यस्तता के कारण वे लंबे समय तक पूजा-पाठ नहीं कर पाते थे। सलमान खान के डेढ़ दिन के गणेश विसर्जन की खबर देखकर उन्होंने भी यही करने का निर्णय लिया।
इस परंपरा में गणेश चतुर्थी की सुबह प्रतिमा स्थापना और हवन-पूजन होता है। अगले दिन भंडारे के बाद विधिवत विसर्जन कर दिया जाता है। व्यापारी विजय आहूजा के अनुसार, मुंबई में डेढ़ से लेकर 11 दिन तक, और बैतूल बाजार में 14 दिन तक गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है।
नेहा झरबड़े का कहना है कि डेढ़ दिन के इस गणेशोत्सव में भी उन्हें 10 दिवसीय उत्सव जितनी ही श्रद्धा और भक्ति का अनुभव होता है। इन डेढ़ दिनों में पांच आरतियां की जाती हैं। कोरोना काल में यह परंपरा रुकी थी, लेकिन अब फिर से निरंतर जारी है।
देखिए तस्वीरें…


