MP News: मध्य प्रदेश में दहेज हत्या के मामले लगाता बढ़ रहे हैं. पिछले 18 महीनों में 719 दहेज हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं. 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 के बीच कुल 21 दहेज हत्या के केस दर्ज किए गए थे.
मध्य प्रदेश में बढ़े दहेज हत्या के मामले.
भोपाल. मध्य प्रदेश में दहेज आज भी एक बड़ी समस्या है. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में हर दिन कम से कम 1 महिला दहेज उत्पीड़न के कारण अपनी जान गंवा रही है. टाइम ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक पिछले 18 महीनों में 719 दहेज हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं. 29 जुलाई को राज्य विधानसभा में पेश किए गए इन परेशान करने वाले आंकड़ों ने मध्य प्रदेश को उन राज्यों में शामिल कर दिया है जहां दहेज से संबंधित क्राइम लगातार बढ़ रहे हैं.
आंकड़ों के मुताबिक 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 के बीच कुल 21 दहेज हत्या के केस दर्ज किए गए. 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक यह संख्या बढ़कर 459 हो गई. 2025 के पहले 6 महीनों में ही दहेज संबंधी मामलों में 239 महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी है.
क्या कहते हैं आंकड़े
NCRB के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दहेज हत्याएं होती हैं. पिछले 5 सालों में यूपी में दहेज हत्या के 11,488 मामले दर्ज किए गए. इसके मुताबिक देश में होने वाली हर तीसरी दहेज हत्या यूपी में होती है. मध्य प्रदेश इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. निक्की भाटी की दहेज हत्या से इस समस्या को फिर से बल मिला है. सख्त कानून होने के बाद भी दहेज हत्या की ये समस्या कम नहीं हो रही है.
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।