किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर ज्ञापन दिया।
नीमच जिले की जीरन तहसील के मालिया गांव में सोयाबीन की फसल को भारी बारिश और पीला मोजेक रोग ने बर्बाद कर दिया है। प्रभावित किसान मुआवजा और बीमा राशि की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
.
पीला मोजेक रोग से सोयाबीन की फसल बर्बाद
किसानों ने डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धारवे को खराब हुई फसल के पौधे दिखाते हुए ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि अत्यधिक बारिश के कारण फसल में पीला मोजेक रोग लग गया है। इस वजह से फलियां नहीं आ रही हैं।
किसानों ने इस साल बड़ी उम्मीदों के साथ सोयाबीन की बुवाई की थी। लेकिन लगातार बारिश और रोग ने उनकी मेहनत बेकार कर दी। पटवारी हल्का नंबर 17 के तहत आने वाले मालिया गांव का तत्काल सर्वे कराने की मांग की गई है।
प्रशासन ने सर्वे और मुआवजा का आश्वासन दिया
किसानों का कहना है कि समय पर मदद नहीं मिलने से वे आर्थिक संकट में फंस जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन सर्वे कराकर नियमानुसार उचित मुआवजा और बीमा राशि दिलाने का प्रयास करेगा।
किसानों ने खराब फसल के पौधे दिखाए।

प्रशासन ने सर्वे और मुआवजा का भरोसा दिया।