सड़क न होने से बीमार को चारपाई पर मुख्य मार्ग तक ले जाते ग्रामीण।
मध्य प्रदेश के मैहर में बंशीपुर गांव के उमरिया टोले में सड़क न होने से एक बीमार व्यक्ति को चारपाई पर ले जाना पड़ा। बुधवार को बारिश के कारण रास्ते में कीचड़ भर गया था। एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। मरीज दीन दयाल पाल को चार लोगों ने कंधों पर उठाकर
.
गांव में आधा किलोमीटर का रास्ता खराब
इस टोले में करीब 100 से ज्यादा लोग रहते हैं। यहां की सरपंच सुमन पटेल भी इसी मोहल्ले की निवासी हैं। सरपंच के पति के अनुसार आधा किलोमीटर का रास्ता खराब है। सड़क न बनने का कारण ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद है।
उमरिया टोले में 8 से 10 घरों की बस्ती है। सड़क निर्माण का प्रस्ताव लगा हुआ है। प्रशासन ने जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। आपातकालीन स्थिति में लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
एम्बुलेंस नहीं पहुंची, कीचड़ भरे रास्ते में मरीज को कंधों पर उठाया।