रीवा पुलिस ने गुरुवार शाम संयुक्त अभियान चलाकर 60 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह के दो मुख्य सदस्य फरार होने में सफल रहे। यह कार्रवाई रीवा एसपी विवेक सिंह के नेतृत
.
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रीवा और सतना में गांजे की बड़ी खेप लाई जा रही है। इसके बाद गोविंदगढ़ पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर दो कारों को पकड़ा और तलाशी में 60 किलो गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र मिश्रा और आदित्य दुबे निवासी शहडोल के रूप में हुई। वहीं, गैंग के दो मुख्य आरोपी रोहित शर्मा और दिलीप सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे रैकेट का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।