विदिशा नगर पालिका में बस स्टैंड स्थित संजय शॉपिंग सेंटर की नीलामी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
.
पार्षदों का कहना है कि शॉपिंग सेंटर की पहली मंजिल पर बनी 16 दुकानों की नीलामी में बड़ा घोटाला हुआ है। करीब 35 करोड़ रुपए की संपत्ति को मात्र ढाई करोड़ रुपए में बेच दिया गया। इस नीलामी को लेकर परिषद की किसी बैठक में चर्चा नहीं की गई।
फर्जी बैठक का हवाला देकर गुमराह किया पार्षदों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि ने फर्जी बैठक का हवाला देकर उन्हें गुमराह किया। नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि नियम विरुद्ध नगर पालिका के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। इस मामले में निजी हित साधे गए और पद का दुरुपयोग किया गया।
भाजपा पार्षद आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस विवाद से नगर पालिका की राजनीति में वर्चस्व की लड़ाई सामने आ गई है।