मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा के भीलखेड़ी गांव में बुधवार शाम से मातम का माहौल है। गांव के सात श्रद्धालु माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन कटरा में अर्धकुमारी के पास हुए भूस्खलन में सभी लोग हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में दो श्रद्
.
23 अगस्त को यात्रा पर निकले थे परिजनों ने बताया कि 23 अगस्त को सभी सात श्रद्धालु पिपलिया स्टेशन से ट्रेन द्वारा यात्रा पर रवाना हुए थे। इनमें फकीरचंद गुर्जर (50), उनकी पत्नी सोहनबाई (47), रतनबाई (65), देवीलाल (45), ममता (30), परमानंद (29) और अर्जुन (28) शामिल थे। परिजन शुरुआत में लगातार फोन पर संपर्क में थे, लेकिन मंगलवार को अचानक संपर्क टूट गया।
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से चर्चा की
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने घटना पर दुःख जताते हुए एक्स पर लिखा कि मंदसौर के दाे यात्रियों की दुखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। तीनयात्री घायल हैं और दो अब भी लापता हैं। घटना को लेकरमंदसौर कलेक्टर एवं जम्मू कश्मीर प्रशासन से चर्चा हुई है।हम हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।
हादसे में कुल 32 लोगों की मौत, 2 मंदसौर जिले के सूचना मिली कि मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुमारी के पास भारी बारिश के कारण पहाड़ी खिसक गई। भूस्खलन की चपेट में वैष्णोदेवी से लौट रहे कई श्रद्धालु आ गए। हादसे में कुल 32 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए। बुधवार को पुष्टि हुई कि भीलखेड़ी के श्रद्धालु भी इस हादसे का हिस्सा हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार फकीरचंद और रतनबाई की मौत हो गई है। सोहनबाई, देवीलाल और ममता घायल हैं और कटरा के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। परमानंद और अर्जुन लापता थे, जो गुरुवार सुबह मिल गए। गांव के जनपद सदस्य अर्जुन गुर्जर ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।

मृतक रतनबाई

मृतक- फकीरचंद