स्कूल परिसर में शराब के नशे में शिक्षक।
मऊगंज जिले में एक शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल परिसर में अर्धनग्न अवस्था में मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना ग्राम नौढिया की शासकीय प्राथमिक शाला की है।
.
शिक्षक अंजनी कुमार साकेत विद्यालय समय में शराब के नशे में स्कूल परिसर के बाहर पड़े मिले। वीडियो में वह असंगत बातें करते हुए दिख रहे हैं। उनके कपड़े भी आधे उतरे हुए थे। वीडियो में शिक्षक कह रहे हैं – “यारो मुझे माफ करो, मैं नशे में हूं।”
स्कूल का परिसर जहां शराबी शिक्षक मिले थे।
ग्रामीणों के अनुसार यह पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार शिक्षक को विद्यालय समय में नशे की हालत में देखा गया है। यह घटना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। साथ ही अभिभावकों का स्कूल व्यवस्था पर से विश्वास भी डगमगाया है।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कलेक्टर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में बीईओ शत्रुघ्न प्रसाद मिश्र ने जांच शुरू कर दी है।