शिवपुरी में अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत: पहला तालाब और दूसरा नदी पार करते समय बह गया था; दोनों के शव मिले – Shivpuri News

शिवपुरी में अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत:  पहला तालाब और दूसरा नदी पार करते समय बह गया था; दोनों के शव मिले – Shivpuri News


शिवपुरी जिले में पिछले 6 दिनों में दो अलग-अलग जल हादसों में दो युवकों की जान चली गई। पहली घटना गुरुवार शाम खेरे वाले हनुमान मंदिर परिसर के तालाब में हुई। दूसरी घटना पिछले शनिवार की है जहां कोलारस में गुंजारी नदी में एक युवक बह गया था।

.

पहली घटना में मेहमदपुर गांव का 20 वर्षीय ज्योतिष रावत नहाते समय तालाब में डूब गया। वह अपने चाचा और दोस्तों के साथ नया गांव के मेले से लौट रहा था। हनुमान मंदिर के महंत कमल दास बाबा और उनके सहयोगी ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

दूसरी घटना में कोलारस कस्बे के मुकेश राठौर गुंजारी नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गए। चार दिन तक पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने तलाश की। गुरुवार सुबह 10 बजे उनका शव घटना स्थल से 8 किलोमीटर दूर भड़ौता गांव के पास सिंध नदी की झाड़ियों में मिला। एसडीईआरएफ की टीम ने दोपहर 3 बजे शव को बाहर निकाला।



Source link