श्मशान में विराजते गणेश! भक्त चिताओं के बीच करते हैं उल्टी परिक्रमा, अनोखी…

श्मशान में विराजते गणेश! भक्त चिताओं के बीच करते हैं उल्टी परिक्रमा, अनोखी…


Last Updated:

Ganesha Temple Ujjain: आमतौर पर श्मशान घाट पर महिलाओं का जाना वर्जित रहता है मगर उज्जैन का एक ऐसा गणेश मंदिर है जो शमशान मे विराजित है. इस मंदिर मे दस भुजा धारी गणेश के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं…और पढ़ें

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन को धार्मिक नगरी के नाम से जाना है. यहा कई ऐसे मंदिर है जो अपने आप मे कई रहस्य छुपाये भैठे है. पुरे देशभर मे गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. और यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान घाट में एक ऐसा मंदिर स्थापित है. जो 10 भुजा नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर में हर बुधवार और गणेश उत्सव मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंच रहे है. यह ऐसा ऐतिहासिक और भव्य इकलौता मंदिर है, आइए जानते है इस मंदिर की विशेषता.

10 भुजाओं मे 10 शक्ति 
यह पूरी दुनिया का इकलौता गणेश भगवान का मंदिर है, जो दसभुजा नाम से प्रसिद्ध है. इस 10 भुजाओं वाली प्रतिमा में भगवान गणेश के हाथों में अलग-अलग तरह की 10 शक्तियां हैं. वह इस मंदिर में अपनी पुत्री माता संतोषी को भी लेकर बैठे हैं. जहां वह उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि लोग मनोकामना पूरी करने के लिए गणेश जी की उल्टी परिक्रमा करते हैं. जहां मनोकामना पूरी होने पर भक्त सीधी परिक्रमा करते हैं. इसके साथ ही श्रद्धालु मनोकामना का धागा भी बांधते हैं. मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं.

चमत्कारी व दुर्लभ है भगवान की प्रतिमा
भगवान श्री गणेश की यह प्रतिमा चमत्कारी मानी जाती है. यहां की ऐसी मान्यता है कि मंदिर में 5 बुधवार दर्शन-पूजन करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस मंदिर में बुधवार को भगवान गणेश का विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. यहां गणपति उत्सव भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.

उल्टा स्वस्तिक व उल्टी परिक्रमा से होती है मन्नत पुण

इस गणेश मंदिर में अनेकों श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं. साथ ही उल्टी परिक्रमा भी लगाते है. बताया जाता है कि मंदिर में उल्टा स्वस्तिक बनाकर कार्य पूर्णता के लिए मनोकामना मांगी जाती है. वहीं, मनोकामना पूर्ण होने पर सीधा स्वस्तिक बनाकर श्रद्धालु भगवान का पूजा-अर्चना करते हैं. जहां भगवान गणेश जी से आशीर्वाद बनाए रखने की कामना भी करते हैं.

तांत्रिक गणेश के नाम से भी है विख्यात मंदिर
मंदिर के पुजारी हेमंत इंगले बताते है. यह विश्व का एक मात्र मंदिर है. श्मशान मे होने के कारण इसकी मान्यता और भी बढ़ जाती है. कई लोग इसे तांत्रिक गणेश के नाम से भी जानते है. विशेष तिथियो और कई ऋषि-मुनि यहा हवन-पूजन के साथ तपस्या भी करते है.

मनोकामना पुण होने पर भक्त कराते है श्रंगार 
मंदिर के पुजारी नें बताया कि गणेश जी सभी मनोकामना को पुण करने वाले कहे गए है. यहा जो भी श्रद्धांलु 5 बुधवार मन्नत मांगकर दर्शन करता है. उसकी समस्त मनोकामना पुण होती है. साथ ही मनोकामना पुण होने पर कई श्रद्धांलु भगवान को धन्यवाद देने के लिए भगवान का अद्भुत श्रंगार भी करवाते हैं. इतनी मात्रा मे लोगों की मन्नत पुण होती है की कई बार श्रंगार करवाने के लिए भक्तो को वेटिंग करनी होती है.

homeajab-gajab

श्मशान में विराजते गणेश! भक्त चिताओं के बीच करते हैं उल्टी परिक्रमा, अनोखी…



Source link