सतना के जिला अस्पताल के सामने एम्बुलेंस चालक और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
.
नजीराबाद वार्ड नंबर 35 के रहने वाले मोहम्मद अमीन उर्फ चिन्नू (50) ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 26-27 अगस्त की रात करीब 2:30 बजे वह अपने बेटे मोहम्मद अमन के साथ जिला अस्पताल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कल्लू, मोहम्मद अमन और गोलू मंजा ने उन्हें रोक लिया।
रात में एंबुलेंस चलाने से रोका आरोपियों ने रात में एम्बुलेंस चलाने पर आपत्ति जताते हुए पहले गाली-गलौज की, फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मोहम्मद अमीन के बाएं पैर की उंगली और दाहिने पैर में चोट लगी, जबकि बीच-बचाव करने आए उनके बेटे मोहम्मद अमन को भी पीटा गया। अमन के सीने और पैर में चोट आई है।
बेटे को भी पीटा घटना के दौरान मोहल्ले के गुड्डा विश्वकर्मा और सलमान बाटा ने बीच-बचाव कर किसी तरह आरोपियों को वहां से हटाया। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि अगर दोबारा रात में एम्बुलेंस चलाई तो जान से मार देंगे।
मारपीट का पूरा वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। पुलिस ने मोहम्मद अमीन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।