सतना। जल जीवन मिशन बाणसागर प्रोजेक्ट-2 के तहत एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। सतना-नागौद रोड पर सड़क किनारे रखे गए डक्टाइल आयरन के 119 पाइप 27 अगस्त की सुबह चोरी हो गए। इन पाइपों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
.
यह पाइप केईसी इंटरनेशनल की पेटी ठेका कंपनी एएंडएन इंफ्रा द्वारा बिछाए जाने थे। कंपनी मैनेजर मोहित शुक्ला ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरी में इस्तेमाल वाहनों की तलाश कर रही है।
डेढ़ क्विंटल वजनी पाईप रात भर में गायब जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त को झाली-बैरहना यार्ड से नागौद रोड पर बिछाने के लिए पाइप आवंटित किए गए थे। बुधवार सुबह कंपनी के कर्मचारियों को पाइप गायब मिले। फर्म संचालक अर्पित वर्मा के मुताबिक, हर पाइप का वजन डेढ़ क्विंटल है, जिसे हाइड्रा जैसे बड़े वाहन के बिना उठाना संभव नहीं है।
चिंता की बात यह है कि पिछले एक साल में बाणसागर प्रोजेक्ट-2 से अब तक कुल 435 पाइप चोरी हो चुके हैं। इन चोरी की घटनाओं से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। इससे पहले भी कंपनी ने कोलगवां और कोठी थानों में चोरी की शिकायतें की थीं, लेकिन एफआईआर के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं दिए गए थे।