सहवाग के बेटे ने पहले गेंदबाजों को कूटा, फिर बोले- पापा जो बोलेंगे करना पड़ेगा

सहवाग के बेटे ने पहले गेंदबाजों को कूटा, फिर बोले- पापा जो बोलेंगे करना पड़ेगा


Last Updated:

Aaryavir Sehwag Debut: पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने पहली बार बड़े मंच पर अपना जलवा दिखाया है. दिल्ली प्रीमियर लीग में डेब्यू मुकाबले में नवदीप सैनी को लगातार चौके लगाकर वो सबकी नजर में आ …और पढ़ें

सहवाग के बेटे ने पहले गेंदबाजों को कूटा, फिर बोले- पापा जो बोलेंगे करना पड़ेगावीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने दिल्ली प्रीमियर लीग में किया शानदार डेब्यू
नई दिल्ली. अक्टूबर 2017 में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में वीरेंद्र सहवाग गेट का उद्घाटन किया था. सात साल बाद उनके बड़े बेटे आर्यवीर ने उसी मैदान पर दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे एडिशन में अपना डेब्यू किया. बड़े मंच पर यह सहवाग के बेटे की पहली परीक्षा थी. पिता के जैसे ही आक्रामक खेल दिखाकर उन्होंने सबका ध्यान खींचा. मैच के बाद मीडिया को बताया कि वो अपने फादर साहब की बात नहीं टाल सकते.

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अपने रेगुलर ओपनर यश ढुल की जगह आर्यवीर को चुना और पहले ही मुकाबले में इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी. दलीप ट्रॉफी के लिए यश नॉर्थ जोन टीम उनकी गैर मौजूदगी में आर्यवीर को डेब्यू का मौका मिला. बुधवार शाम कौशल सुमन के साथ उन्होंने पारी की शुरुआत की. उनके कुछ शॉट्स ने पिता वीरेंद्र सहवाग की याद तातजा कर गई. आर्यवीर की पारी छोटी थी लेकिन 16 गेंद में 22 रन बनाकर आने वाले कल की झलक दिखाई. पारी बड़ी नहीं थी लेकिन लगातार चौके ने ये बता दिया कि उनके अंदर आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं. सेंट्रल दिल्ली ने मैच में 20 ओवरों में 6 विकेट पर 155 रन बनाए और ईस्ट दिल्ली को हराया.



Source link