हमारा कानून भी …रमजान में एनर्जी ड्रिंग पीने के विवाद पर शमी ने तोड़ी चुप्पी

हमारा कानून भी …रमजान में एनर्जी ड्रिंग पीने के विवाद पर शमी ने तोड़ी चुप्पी


Last Updated:

Mohammed Shami Breaks Silence: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रमजान के वक्त एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद बवाल करने वालों को जवाब दिया है.

हमारा कानून भी ...रमजान में एनर्जी ड्रिंग पीने के विवाद पर शमी ने तोड़ी चुप्पीभारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
नई दिल्ली. भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और नफरत का शिकार होते हैं. उनको समय-समय पर व्यक्तिगत और खिलाड़ी के रूप में अपनी काबिलियत साबित करनी पड़ी है. खिलाड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर नफरत का निशाना बनते हैं, जिसके साथ उन्होंने जीना सीख लिया है. एक इंटरव्यू में शमी से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर नफरत का सामना कैसे करते हैं. रमजान के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने के लिए उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बारे में बात करते हुए शमी ने बताया कि ऐसा करने की वजह क्या थी.

News24 के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने बताया कि धार्मिक किताबें भी उन लोगों के लिए कुछ चीजों की छूट देती है जो यात्रा कर रहे हैं. देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं या ऐसी स्थितियों में हैं जहां वे रोजा नहीं रख सकते. उन्होंने कहा, “हम 42 या 45 डिग्री तापमान में मैच खेल रहे हैं, हम खुद को बलिदान कर रहे हैं. यहां तक कि हमारे कानून में भी ऐसे मामलों के लिए अपवाद हैं. अगर आप देश के लिए कुछ कर रहे हैं या यात्रा कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि लोग दूसरों को रोल मॉडल के रूप में देखते हैं लेकिन उन्हें यह भी समझना चाहिए कि व्यक्ति वास्तव में क्या कर रहा है और किसके लिए. यहां तक कि हमारे कानून में भी हमें कुछ अपवादों की अनुमति है, हम इसके लिए या तो जुर्माना भर सकते हैं या बाद में इसकी भरपाई कर सकते हैं, जो मैंने किया.”

तेज गेंदबाज ने यह भी बताया कि अब वह सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं, नहीं पढ़ते, इसलिए ट्रोल्स की बातों से परेशान नहीं होते. उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स अब उनकी टीम द्वारा संभाले जाते हैं. शमी ने बताया, “बस कुछ लोग सुर्खियों में आना चाहते हैं और चीजों की ओर इशारा करना चाहते हैं. मैं कभी भी सोशल मीडिया पर टिप्पणियां नहीं पढ़ता. मेरी टीम मेरे अकाउंट्स को संभालती है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

हमारा कानून भी …रमजान में एनर्जी ड्रिंग पीने के विवाद पर शमी ने तोड़ी चुप्पी



Source link