बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दूसरे दौर में मलेशिया की करुपाथेवन लेत्शाना को हराया. 2021 के बाद यह पहला मौका है, जब सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंची हैं. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने एडिडास एरिना में दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी मलेशिया की करुपथेवन लेत्शाना को 43 मिनट में 21-19, 21-15 से हराया.