Live now
Last Updated:
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू, मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया. अगले 4 दिन तक कई जगह ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना. जानें किन जिलों में रहेगा असर.
Mp में आज का मौसम
खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल जैसे जिलों में फिलहाल सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है. यानी इन इलाकों में झमाझम बारिश लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से आ रही नमी और मानसून की एक्टिविटी के चलते प्रदेश में तेज़ बारिश का दौर शुरू हो गया है. खासकर नर्मदापुरम और आसपास के इलाकों में नदियां-नाले उफान पर आ सकते हैं. लोग सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.
August 28, 2025 07:37 IST
Ujjain News: उज्जैन में बढ़ा शिप्रा नदी का जलस्तर
उज्जैन में कल रात से लगातार शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. सुबह तक जलस्तर इतना बढ़ गया कि घाट पर बने मंदिर आधे पानी में डूब गए हैं. बड़नगर रोड को जोड़ने वाला छोटा पुल भी जलमग्न हो गया है.