अशोकनगर में बैंक में चोरी की कोशिश: बदमाश को पकड़वाने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम – Ashoknagar News

अशोकनगर में बैंक में चोरी की कोशिश:  बदमाश को पकड़वाने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम – Ashoknagar News



अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के ग्राम थूबोन में बीते दिनों बैंक में चोरी का प्रयास हुआ था। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने शुक्रवार को अज्ञात चोर पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

.

दरअसल, बैंक के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश मालवीय ने थाने में शिकायत कराई थी कि, 25 अगस्त को शासकीय कार्य से अशोकनगर गए थे। अगले दिन सुबह बैंक के पड़ोसी रघुवीर किरार ने बैंक के टूटे ताले की सूचना दी।

जांच में पाया गया कि बैंक की शटर, चैनल, बाल्टरूम और अलमारी के ताले व हैंडल टूटे थे। एफआरसी सेफ के ताले और चाबी भी क्षतिग्रस्त मिली। बाल्टरूम में पुराने दस्तावेज बिखरे थे।

पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस घटना या आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। क्षेत्र में पुलिस गश्त और निगरानी जारी है।



Source link