अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के ग्राम थूबोन में बीते दिनों बैंक में चोरी का प्रयास हुआ था। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने शुक्रवार को अज्ञात चोर पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
.
दरअसल, बैंक के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश मालवीय ने थाने में शिकायत कराई थी कि, 25 अगस्त को शासकीय कार्य से अशोकनगर गए थे। अगले दिन सुबह बैंक के पड़ोसी रघुवीर किरार ने बैंक के टूटे ताले की सूचना दी।
जांच में पाया गया कि बैंक की शटर, चैनल, बाल्टरूम और अलमारी के ताले व हैंडल टूटे थे। एफआरसी सेफ के ताले और चाबी भी क्षतिग्रस्त मिली। बाल्टरूम में पुराने दस्तावेज बिखरे थे।
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस घटना या आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। क्षेत्र में पुलिस गश्त और निगरानी जारी है।