भोपाल के करीब 40 इलाकों में शनिवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
.
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें अशोका गार्डन, मिसरोद, बड़वई, गौतम नगर, सौभाग्य नगर, रापड़िया, प्रगति नगर, पलासी, नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मिसरोद, हिमालय, कोरल कॉटेज एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रापड़िया एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अंशुल विहार, वंदना होम्स, विंडसर अर्रालिया, एलीजेंट, सुरक्षा एन्क्लेव, विंडसर पॉम, इनायतपुर पंप हाउस, वाटिका हेरिटेज एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रगति नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्पलेक्स, अशोक विहार, अंत्योदय नगर, सौभाग्य नगर, पलासी, बड़वई, एक्सर ग्रीन, नाइस स्पेश कॉलोनी, राजनगर, प्रिंस प्रेस्डिज एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक छप्पन क्वार्टर टीला, गौतम नगर, नारियलखेड़ा, नगर निगम कॉलोनी, कबीरा अपॉर्टमेंट, गांधी चौक, हंसा कॉम्पलेक्स, टीला जमालपुरा, बीडीए कॉलोनी, मजदूर नगर, कुम्हारपुरा, शर्मा कॉलोनी, रेजीमेंट रोड एवं आसपास।