ताजमहल नहीं… शाहजहां ने इस महिला के लिए बनवाए थे दो महल, नृत्य देख हो गए थे फिदा

ताजमहल नहीं… शाहजहां ने इस महिला के लिए बनवाए थे दो महल, नृत्य देख हो गए थे फिदा


Last Updated:

Gulara mahal history in hindi: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित गुलारा महल, मुग़ल बादशाह शाहजहां और एक नर्तकी गुलारा की अनसुनी प्रेम कहानी का प्रतीक है. इतिहासकारों के अनुसार, शाहजहां ने गुलारा का नृत्य…और पढ़ें

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में शाहजहां को नृत्य करने वाली एक महिला का नृत्य पसंद आया, तो उसके लिए दो महल बनवा दिए थे. उस महिला का नाम गुलारा था, तो इन महलों का नाम भी महल गुलारा के नाम से रखा गया है. इतिहासकार कमरुद्दीन फलक बताते हैं की शाहजहां जब युवा थे. तब उस स्थान पर शिकार करने आए थे और उन्होंने स्थान बहुत पसंद आया था, तो वहीं पर एक महफिल जब गवर्नर बने, तो सजी उस महफिल में गुलारा नाम की इस महिला ने नृत्य किया. उसका नृत्य इतना पसंद आया कि शाहजहां ने उनके लिए दो महल बनवा दिए. यह महल आज भी मौजूद है. आजू-बाजू से पानी का झरना घिर रहा है. इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है. इसलिए इसको देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक आते हैं.

इतिहासकार ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब इतिहासकार कमरुद्दीन फलक से बात की तो उन्होंने बताया कि शाहजहां की कहानी मुमताज के ताजमहल से प्रचलित है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहा है कि जहां पर शाहजहां जवानी के समय में शिकार करने जाया करते थे. उनको वह जगह बहुत ही पसंद आ गई थी और वहां पर उनके गवर्नर बनने के बाद एक महफ़िल सजी थी. उस महफिल में एक गुलारा नाम की महिला ने नृत्य किया था. उसका नृत्य शाहजहां को इतना पसंद आया कि उन्होंने वहीं पर दो महल बनवा दिए थे, जो आज भी वहां पर मौजूद है.

झरना बना आकर्षण का केंद्र 
जिस जगह पर यह दोनों महल बने हुए हैं. उसके बीच में एक झरना गिरता है, जो करीब 15 फीट ऊंचाई से गिरता है. उसको देखने के लिए बड़ी दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. यह झरना बरसात के दिनों में और भी आकर्षित बन जाता है. लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

ताजमहल नहीं… शाहजहां ने इस महिला के लिए बनवाए थे दो महल, नृत्य देख हुए फिदा



Source link