आईपीएल 2008 में हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को बीच मैदान पर ही थप्पड़ मार दिया था. इस बात को 17 साल बीत चुके हैं और दोनों खिलाड़ियों के बीच अब सबकुछ नॉर्मल है. हरभजन सिंह ने एक बयान में यह माना भी था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. अब आईपीएल के तत्कालीन चेयरमैन ललित मोदी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसने आग में घी डालने का काम किया. ललित मोदी ने हरभजन और श्रीसंत के विवाद का वो वीडियो एक्स पर पोस्ट किया, जो अब तक सामने नहीं आया है. इस वीडियो को देखने के बाद श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी गुस्से से भर गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर ललित मोदी और उनका इंटरव्यू लेने वाले माइकल क्लार्क को टैग करते हुए भड़ास निकाली.