Neeeraj Chopra: स्टार भारतीय एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2025 के पुरुष जेवलिन थ्रो इवेंट में दूसरे स्थान पर रहे. जर्मनी के जूलियन बेवर ने 91.51 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. नीरज चोपड़ा लय में नजर नहीं आए. उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 85.01 मीटर दूर भाला फेंका, जिसकी बदौलत दूसरे नंबर पर पहुंचे.