नर्मदा नदी में करीब ढ़ाई घंटे तक रेस्क्यू किया चला।
नर्मदापुरम के पोस्टऑफिस घाट पर शुक्रवार को एक 25 साल का युवक डूब गया। बैतूल जिले के अधारिया गांव का रहने वाला युवक अपने परिवार के साथ नर्मदापुरम आया हुआ था। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे युवक राहुल पिता रामचन्द्र (25) नहाने के लिए पोस्ट ऑफिस घाट गया था।
.
युवक के डूबने से उसकी मां, नानी दुखी हो रही है।
ढाई घंटे चला ऑपरेशन जलस्तर ज्यादा होने से घाट किनारे नहा रहा था। अचानक गहरे पानी में वो चला गया। जिससे डूब गया। बहाव तेज होने से आगे बह भी गया। परिजनों की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस, एसडीईआरएफ, होमगार्ड मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोर और एसडीईआरएफ टीम ने युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू किया।
शनिवार को फिर से चलेगा तलाश अभियान शाम 7 बजे अंधेरा होने तक रेस्क्यू चला। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली थाने के एसआई अनुज बघेल ने बताया युवक राहुल आमला के ग्राम अधारिया का रहने वाला है। गहरे पानी में डूब गया। ढूंढने के लिए रेस्क्यू चलाया गया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अब शनिवार सुबह फिर से तलाश की जाएगी।