फिल्म स्टार बनने मुंबई जा रही थी बिहार की दो बहनें, खंडवा स्टेशन पर RPF ने धर दबोचा!

फिल्म स्टार बनने मुंबई जा रही थी बिहार की दो बहनें, खंडवा स्टेशन पर RPF ने धर दबोचा!


Last Updated:

Khandwa News: बिहार के नालंदा से निकली दो नाबालिग सहेलियों का मुंबई जाकर हीरोइन बनने का सपना अधूरा रह गया. खंडवा स्टेशन पर RPF ने पकड़ा, काउंसलिंग में निकली चौंकाने वाली बातें. पढ़िए पूरी कहानी.

बिहार के नालंदा जिले से निकली दो नाबालिग सहेलियों का सपना अधूरा रह गया. फिल्मों में हीरोइन बनने और अपने प्रेमियों से शादी कर मुंबई में बसने का ख्वाब लिए दोनों सहेलियां घर से निकल तो पड़ीं, लेकिन किस्मत ने उनका रास्ता खंडवा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया.

23 अगस्त को दोनों छात्राएं (कक्षा 10वीं) अपने घर से चुपके से निकल गईं. वे जनता एक्सप्रेस पकड़कर सीधे मुंबई जाने की योजना बना चुकी थीं. लेकिन परिवार ने जब उन्हें घर पर नहीं पाया तो तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और 24 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे खंडवा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दोनों को उतार लिया.

मोबाइल बना भागने का साथी

काउंसलिंग के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों सहेलियों ने अपनी स्कॉलरशिप से मोबाइल खरीदा था. पढ़ाई के बजाय वे घंटों अपने नाबालिग प्रेमियों से बातचीत और भागने की योजना बनाती रहीं. घरवालों की रोक-टोक और डांट उन्हें खलती थी, इसलिए उन्होंने अपने प्रेमियों से मिलकर नया जीवन शुरू करने का फैसला कर लिया.

प्रेमियों की प्लानिंग

दिलचस्प यह है कि लड़के भी नाबालिग ही हैं. एक लड़के के पिता विदेश में नौकरी करते हैं, जबकि दूसरा मजदूरी कर परिवार का सहारा है. दोनों लड़कों ने पहले मुंबई जाकर किराए का मकान देखा, अपने एक दोस्त के जरिए व्यवस्था करवाई और फिर लड़कियों से कहा कि पहले तुम लोग पहुंचो, हम बाद में आएंगे.

घर का माहौल और नाराज़गी

काउंसलिंग में पता चला कि एक लड़की अपने दादा-दादी से परेशान थी तो दूसरी घर के माहौल और माता-पिता की डांट से तंग थी. पिता रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते थे और बच्चों पर पर्याप्त निगरानी नहीं थी. यही खालीपन और कमी उन्हें गलत रास्ते की ओर ले गई.

1400 किमी का सफर, 27 घंटे की जद्दोजहद

खंडवा में पकड़े जाने के बाद बाल कल्याण समिति ने परिजनों को सूचना दी. नालंदा पुलिस परिवार को लेकर करीब 1400 किलोमीटर का सफर तय कर 27 घंटे बाद खंडवा पहुंची और दोनों नाबालिग सहेलियों को परिजनों के हवाले कर दिया.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सपनों की नगरी जा रही थी बिहार की दो बहनें, खंडवा स्टेशन पर RPF ने धर दबोचा!



Source link