भोपाल मेट्रो बनी सिरदर्द! 1 किमी सफर में आधा घंटा, हर 10 मिनट पर लग रहा जाम

भोपाल मेट्रो बनी सिरदर्द! 1 किमी सफर में आधा घंटा, हर 10 मिनट पर लग रहा जाम


Last Updated:

Bhopal Metro Phase 2 Work: भोपाल में मेट्रो फेज-2 का काम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. करोंद से सुभाष नगर तक 1 किमी का सफर आधे घंटे में तय हो रहा है. ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और टूटी सड़कों से ट्रैफिक जाम आम …और पढ़ें

Bhopal News: राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम बीते कई सालों से जारी है. मगर अब तक पहले फेज पर भी मेट्रो शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में इस फेज के दूसरे चरण में सुभाष नगर से लेकर करोंद तक बनाई जा रही मेट्रो लाइन अब जनता के लिए परेशानी बन गई है. यहां एक किलोमीटर का सफर तय करने में आधा घंटा से भी ज्यादा का समय लग जा रहा है. वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मेट्रो के चलते हमारा बिजनेस भी चौपट हो रहा है.

साथ ही जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी शहर के हर चौक चौराहे पर धड़ल्ले से ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं. आलम यह है कि इनकी रिक्शा चालकों के जगह-जगह अचानक रुकने और सवारी बैठाने की जद्दोजहद के चलते आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही हाल पुराने भोपाल के डीआईजी बंगला चौराहे से लेकर गौतम नगर थाना तक का है. यहां मेट्रो के दूसरे फेज का काम चल रहा है जिसके चलते सड़क वैसे ही पहले से संकरी हो गई है.

1Km में कई बार आधे घंटे से ज्यादा का समय लग रहा
दूसरी और ई रिक्शा चालक सवारी बैठाने की होड़ में जगह-जगह वाहन रोक देते हैं. साथ ही बारिश के चलते सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. हालात इतने खराब हैं कि 1 किलोमीटर के रास्ते में कई बार आधे घंटे से ज्यादा का समय लग जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय रहवासी और दुकानदार भी खासा परेशान हैं. लोकल 18 से बात करते हुए सब्जी की दुकान लगाने वाले संजीव साहू ने बताया कि जब भी कोई बड़ा वाहन यहां से गुजरता है तो ट्रैफिक लगने की पूरी संभावना रहती है.

 ई-रिक्शा से लग रहा जाम
संजीव ने बताया कि यहां हर 10 मिनट में ट्रैफिक जाम लगता ही रहता है. साथ ही लोग सबसे ज्यादा ई-रिक्शा से परेशान हैं, जो मनमानी तरीके से जगह-जगह वाहन रोक देते हैं और ऐसे में ही ट्रैफिक की स्थिति बन जाती है. लोकल 18 की टीम जिस समय ग्राउंड पर मौजूद थी उस समय भी हालत कुछ ऐसे ही थे. ई-रिक्शा वाहन चालक सवारी बैठाने की जद्दोजहद में जगह-जगह रुकते हुए जाते हैं. इससे आगे-पीछे वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है.

खराब सड़क भी एक कारण
यहां लग रहे जाम के पीछे कई कारण सामने निकल कर आते हैं जिनमें से खराब सड़क भी शामिल है. यहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनके कारण कई बार वाहन फंसते हुए नजर भी आते हैं. इसके अलावा ई-रिक्शा वाहन चालक एक बड़ी मुसीबत बने हुए हैं. साथ ही यहां से जब भी कोई बड़ा वाहन निकलता है तो ट्रैफिक जाम लगने की पूरी संभावना रहती है.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

भोपाल मेट्रो बनी सिरदर्द! 1 किमी सफर में आधा घंटा, हर 10 मिनट पर लग रहा जाम



Source link