मंडला में एक युवक के साथ 4.50 लाख रुपए की चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित शिवांशु सिंगरौरे बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पैसे निकालकर लाया था।
.
घटना बड़ चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास की है। शिवांशु ने पैसों से भरा बैग अपनी बाइक के हैंडल पर टांग दिया। वह दवा खरीदने दुकान में गया। इस दौरान बाइक के पास उसकी एक महिला रिश्तेदार मौजूद थी। इसी बीच एक युवक आया और बैग लेकर फरार हो गया।
गूढ़ा अंजनिया निवासी शिवांशु ने बताया कि वह अपनी बड़ी मां के साथ बैंक गया था। उसने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 30 हजार रुपए निकाले। इसके बाद उसके बड़े पिता कृष्ण कुमार सिंगरौरे ने सहकारी बैंक से 2.50 लाख रुपए और चाचा मनोज कुमार कौशिक ने 2 लाख रुपए निकालकर उसे दिए। कुल 4.50 लाख रुपए बैग में रखकर वह मेडिकल स्टोर पर गया था।
मंडला कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

