मऊगंज में सड़क हादसा में युवक की मौके पर मौत
मऊगंज में एनएच-135 पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। हनुमना थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव के पुष्पेंद्र सिंह गहरवार (35) की मौत हो गई। वे रीवा से अपनी पल्सर बाइक (MP17 ZG 7944) से घर लौट रहे थे।
.
पलिया दुवान ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक सड़क पर बैठे मवेशियों से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुष्पेंद्र 40 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे।
लोगों ने पुलिस डायल 112 और 108 एंबुलेंस को 20 से अधिक बार फोन किया। लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। एक घंटे बाद जब पुलिस और एंबुलेंस पहुंची, तब तक पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी थी।
पुष्पेंद्र रीवा में एक निजी कंपनी में काम करते थे। वे हर सप्ताह पत्नी और दो बच्चों से मिलने हनुमना आते थे। 28 अगस्त की शाम को उन्होंने बच्चों से रात तक घर लौटने का वादा किया था।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य और पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। 15 अगस्त को जिले को 9 नई पुलिस डायल 112 गाड़ियां मिली थीं। ये वाहन पिछले 15 दिनों से एसपी कार्यालय के बाहर खड़े हैं।
रात में 108 एंबुलेंस की सेवा भी नहीं मिल पाती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मझिगवां गांव सहित पूरे इलाके में शोक का माहौल है।