रायसेन जिले के बरेली नगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक कचरा वाहन में नवजात मिली। यह घटना तब सामने आई जब वाहन में सफाई कर्मचारी को कचरे के ढेर से रोने की आवाज सुनाई दी। शक होने पर कर्मचारी ने तुरंत वाहन रुकवाया और जांच की, जहां कचरे के बीच एक नव
.
अधिकारियों और पुलिस को दी सूचना
कर्मचारी ने बिना देर किए इस घटना की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को सिविल हॉस्पिटल बरेली में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल शिशु की सेहत स्थिर है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शिशु को वाहन में किसने और कब डाला। इसके लिए कचरा वाहन की रूट लोकेशन और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
लोगों में आक्रोश, की सख्त कार्रवाई की मांग
इस अमानवीय कृत्य को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी नाराजगी है। लोगों ने इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में शिशु की देखरेख की जिम्मेदारी प्रशासन ने अपने हाथ में ली है।