भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम निर्णय लिया है। अब व्यस्त मार्गों पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह कदम ट्रेन की बढ़ती लोकप्रियता और यात्रियों की मांग को देखते हुए उठाया गया है
.
रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के ऑक्युपेंसी आंकड़ों की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है। इसके तहत, 16 कोच वाली तीन ट्रेनों को 20 कोच में अपग्रेड किया जाएगा, जबकि 8 कोच वाली चार ट्रेनों को 16 कोच में बदला जाएगा। इस बदलाव से इन ट्रेनों की यात्री क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच
16 से 20 कोच वाली ट्रेनें:
- मंगलुरु-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (20631/32)
- सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस (20701/02)
- चेन्नई-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस (20665/66)
8 से 16 कोच वाली ट्रेनें:
- मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (20671/72)
- वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस (22499/00)
- हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस (20871/72)
- इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20911/12)
पश्चिम मध्य रेल के यात्रियों को मिलेगा लाभ
पश्चिमी मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20911/12) में कोच की संख्या बढ़ने से इस मार्ग पर अधिक सीटें उपलब्ध होंगी। इसका सीधा लाभ भोपाल, नर्मदापुरम और इटारसी के यात्रियों को भी मिलेगा।
इस विस्तार से न केवल वेटिंग लिस्ट कम होगी, बल्कि यात्रियों का सफर भी और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। यह दिखाता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस अब सिर्फ अपनी गति और तकनीक के लिए ही नहीं, बल्कि यात्रियों की जरूरतों के अनुसार लगातार बेहतर होती सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है।