सुमित्रा महाजन से मिलने पहुंचे पटेल।
इंदौर में शुक्रवार को श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्रम विभाग की योजनाओं और कामकाज की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रमिक और उसके बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दि
.
बच्चों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिला
मंत्री पटेल ने बताया कि भोपाल स्थित श्रमोदय मॉडल आईटीआई में पढ़ रहे श्रमिकों के बच्चों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है। अन्य पांच श्रमिक विद्यालयों के बच्चों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों का ऑनलाइन पंजीयन तेजी से किया जा रहा है और कई सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्रम विभाग की योजनाओं और कामकाज की समीक्षा बैठक ली।
नया आईटीआई खोला जाएगा
मंत्री ने घोषणा की कि नरसिंहपुर में श्रमिकों के बच्चों के लिए नया आईटीआई खोला जाएगा। साथ ही प्रदेश के 17 जिलों में श्रमिक विभाग की नई शालाएं बनाई जाएंगी, जिनमें बच्चों के लिए भोजन और पेयजल की सुविधा भी होगी।
अधिकारियों को सख्त हिदायत
मंत्री पटेल ने साफ कहा कि हर श्रमिक को आयुष्मान और संबल जैसी योजनाओं का फायदा मिले। उन्होंने चेतावनी दी ‘अधिकारी सिर्फ दफ्तर में न बैठें, मैदान में जाकर काम करें। श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें और कारखानों का नियमित निरीक्षण करें।’

मंत्री ने घोषणा की कि नरसिंहपुर में श्रमिकों के बच्चों के लिए नया आईटीआई खोला जाएगा।
ताई से मुलाकात और भागवत पर प्रतिक्रिया
इंदौर दौरे पर मंत्री पटेल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) से भी मिलने पहुंचे। वहीं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान ‘हम दो, हमारे तीन’ पर उन्होंने कहा- ‘जब कोई विचार देशहित में आता है, तो उस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। भागवत जी जैसे लोग सिर्फ देश के लिए सोचते हैं, उनका अभिनंदन होना चाहिए।’
कांग्रेस पर कड़ा हमला
बिहार की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पटेल ने कांग्रेस को चेतावनी दी। उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है और अब लोकतंत्र में हार के बाद इतनी गिरावट पर उतर आई है। विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इतनी कटुता लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। जो नेता दुनिया भर में सम्मान पाते हैं, उनकी माताजी पर ऐसी टिप्पणी कांग्रेस को डुबो देगी।’