Last Updated:
सचिन तेंदुलकर की मां के जन्मदिन पर सानिया का पारिवारिक समारोह में पहली बार इस तरह से शामिल होना, तेंदुलकर परिवार के लिए एक नए रिश्ते की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है. तस्वीरों और वीडियोज़ में सानिया को पूरे …और पढ़ें

नई दिल्ली. क्रिकेट के दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर न केवल मैदान पर अपने रिकॉर्ड्स के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपनी पारिवारिक मूल्यों और सादगी के लिए भी लोगों के दिलों में खास जगह रखते हैं. शुक्रवार को सचिन ने अपनी माँ का जन्मदिन बड़े ही आत्मीय और पारिवारिक माहौल में मनाया. इस खास मौके पर परिवार के सभी करीबी सदस्य शामिल हुए, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षित किया सचिन की होने वाली बहू सानिया चंडोक की मौजूदगी ने.
सानिया का यह पारिवारिक समारोह में पहली बार इस तरह से शामिल होना, तेंदुलकर परिवार के लिए एक नए रिश्ते की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है. तस्वीरों और वीडियोज़ में सानिया को पूरे परिवार के साथ घुलते-मिलते और सचिन की माँ के साथ आत्मीयता से जुड़ते देखा गया, जिससे ये साफ झलकता है कि वे पहले ही परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं. सचिन ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर भी कुछ भावुक पल साझा किए, जिनमें माँ के प्रति उनका आदर और स्नेह साफ नजर आया. समारोह भले ही भव्य न था, लेकिन उसमें आत्मीयता, अपनापन भरपूर था.
सानिया का यह पारिवारिक समारोह में पहली बार इस तरह से शामिल होना, तेंदुलकर परिवार के लिए एक नए रिश्ते की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है. तस्वीरों और वीडियोज़ में सानिया को पूरे परिवार के साथ घुलते-मिलते और सचिन की माँ के साथ आत्मीयता से जुड़ते देखा गया, जिससे ये साफ झलकता है कि वे पहले ही परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं. सचिन ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर भी कुछ भावुक पल साझा किए, जिनमें माँ के प्रति उनका आदर और स्नेह साफ नजर आया. समारोह भले ही भव्य न था, लेकिन उसमें आत्मीयता, अपनापन भरपूर था.
मां के जन्मदिन और सानिया की मौजूदगी
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर नो जो फोटो शेयर किए उसमें वे अपनी मां के बिल्कुल बराबर में खड़े हैं. सचिन की मां केक काट रही हैं. इसी के साथ शेयर किए गए दूसरे फोटो में वे अपनी मां को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. वहीं पूरा परिवार इस पल को बहुत ही प्यार से देख रहा है. इस पारिवारिक समारोह में सानिया चंडोक की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए. सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर मराठी भाषा के उपन्यासकार और कवि थे. वहीं सचिन की मां रजनी इंश्योरेंस इंडस्ट्री में काम करती थीं. आज उनके बेटे ने पूरे परिवार के साथ उनका जन्मदिन मनाया है. सचिन तेंदुलकर ने मराठी भाषा में ही अपनी मां के लिए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है, जिसे हिंदी में बदलने पर भी समझा जा सकता है. सचिन ने अपनी मां के लिए लिखा,
‘तुम्हारी कोख से जन्मा, इसीलिए मैं हुआ
तुम आशीर्वाद है, इसलिए मैं आगे बढ़ता रहा
तुम मजबूत हो, इसलिए हम सब मजबूत रहे
जन्मदिन मुबारक हो, मां!’
View this post on Instagram