Last Updated:
Simarjeet Singh Five Wicket haul: तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की पांच विकेट हॉल की मदद से सेंट्रल दिल्ली किंग्स दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है. पहले क्वालीफायर मैच में किंग्स ने राइडर्स को 6 विकेट से…और पढ़ें

बारिश के कारण 15-15 ओवर के मैच में राइडर्स की टीम 14.3 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई. किंग्स की टीम भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन कप्तान जोंटी सिद्धू (15 गेंदों में 26 रन) और आदित्य भंडारी (19 गेंदों में नाबाद 33 रन) की 53 रन की साझेदारी से टीम ने 27 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
कप्तान अनुज रावत (26 गेंद में 23 रन) और सुजल सिंह (25 गेंद में 39 रन) ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की इस साझेदारी के टूटते ही राइडर्स की पारी बिखर गई. ग्रेवाल ने तीन ओवर में दो मेडन के साथ सात रन देकर दो विकेट लिए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें