श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए हरभजन का वीडियो।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 17 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर क्रिकेट लीग का दर्जा हासिल कर लिया है। लेकिन इसके पहले सीजन 2008 में एक बड़ा विवाद हुआ था। उस समय मुंबई इंडियंस के गेंदबाज हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को मै
.
यह घटना काफी समय तक चर्चा में रही। अब इस घटना का असली वीडियो सामने आया है। IPL के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने पहली बार यह फुटेज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में दिखाया है। ललित मोदी ने कहा कि यह वीडियो पहले कभी सार्वजनिक नहीं हुआ था।
ललित मोदी बोले- श्रीसंत को बैक-हैंड से थप्पड़ मारा पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक ललित मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह घटना मैच खत्म होने के बाद हुई थी, जब कैमरे बंद हो चुके थे। लेकिन उनके एक सिक्योरिटी कैमरे ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली थी।
फुटेज में साफ दिखाई देता है कि हरभजन सिंह ने श्रीसंत को बैक-हैंड से थप्पड़ मारा। मोदी ने कहा कि उन्होंने यह वीडियो इतने सालों तक जारी नहीं किया था, लेकिन अब करीब 18 साल बाद इसे सार्वजनिक किया है।
उनके इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर ‘स्लैपगेट’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यह उस समय की सबसे बड़ी विवादित घटना थी, जिसने खिलाड़ियों की छवि पर गहरा असर डाला था।
थप्पड़ पड़ने के बाद रोते हुए श्रीसंत।
हरभजन ने इस घटना पर जताया था अफसोस हाल ही में हरभजन सिंह ने इस घटना को लेकर अपने मन की बात साझा की थी। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी जिंदगी का एक ऐसा पल जिसे मैं बदलना चाहता हूं, वो है श्रीसंत वाला थप्पड़ मारने का किस्सा।
अगर मुझे मौका मिले तो मैं इसे अपनी लाइफ से हटा दूं। जो हुआ गलत हुआ और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैंने उसके लिए सैकड़ों बार माफी मांगी। आज भी जब मौका मिलता है तो माफी मांगता हूं। यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी।
हरभजन ने आगे कहा कि इस घटना का बोझ वह आज भी उठाते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार जब वह श्रीसंत की बेटी से मिले तो वह उनसे बात करने से कतराने लगी और बोली- मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, क्योंकि आपने मेरे पापा को मारा था।
उसकी यह बात सुनकर मेरा दिल टूट गया। मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं सोचने लगा कि मैंने उसके मन में कैसी छवि छोड़ी है? वो मुझे ऐसे इंसान के रूप में देख रही है जिसने उसके पिता को मारा। यह सोचकर मुझे बहुत बुरा लगा और मैं आज भी उसके लिए माफी मांगता हूं।

श्रीसंत की ओर लड़ाई के लिए बढ़ते हुए भज्जी।
घटना के बाद हुआ था बड़ा बवाल बता दें कि 2008 के उस सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच के बाद यह घटना घटी थी। मैदान पर सबके सामने श्रीसंत के रोने की तस्वीरें और वीडियो ने क्रिकेट जगत में खूब सुर्खियां बटोरीं थी। हरभजन सिंह को तत्काल प्रभाव से पूरे IPL से बैन कर दिया गया था और उन पर मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया था।
श्रीसंत ने तब दावा किया था कि हरभजन उनके साथ बहुत गुस्से में पेश आए और उन्होंने बिना किसी वजह के थप्पड़ जड़ा। इस घटना को लेकर मीडिया और फैंस के बीच खूब बहस हुई।
हालांकि समय के साथ दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को माफ कर दिया और आगे बढ़ें। लेकिन अब जब ललित मोदी का जारी किया फुटेज सामने आया है, तो यह विवाद फिर ताजा हो गया है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना IPL के इतिहास का काला अध्याय रही है।