युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) बैतूल आ रही है। जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा 2 सितंबर को जिला स्तरीय भर्ती ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। यह कार
.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे ने बताया कि टीसीएस बीपीएस (बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज) की ओर से स्नातक विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नागपुर स्थित टीसीएस कार्यालय में की जाएगी।
पद और पात्रता भर्ती ड्राइव में उम्मीदवारों को बैक ऑफिस संचालन एवं डेटा प्रोसेसिंग लेनदेन की भूमिका के लिए चुना जाएगा। आवेदन करने के लिए बीए, बीकॉम, बीबीए और बीएससी जैसे विषयों से पूर्णकालिक स्नातक आवश्यक है। बीसीए, बीई, बी.टेक, बीएससी-सीएस और बीएससी-आईटी विषयों से स्नातक विद्यार्थी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। केवल 2024 और 2025 के स्नातक बैच ही आवेदन कर सकेंगे।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि अधिकतम योग्यता स्नातक होनी चाहिए। उम्मीदवारों को नागपुर कार्यालय में किसी भी पाली (शिफ्ट) में काम करने के लिए तैयार रहना होगा। साथ ही, जिन्होंने पिछले 90 दिनों में टीसीएस की परीक्षा दी है, वे इस बार आवेदन नहीं कर पाएंगे।
चयन प्रक्रिया और दस्तावेज़ चयन की प्रक्रिया में योग्यता परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे। उम्मीदवारों को साक्षात्कार में औपचारिक परिधान में उपस्थित होना होगा। इसके लिए उन्हें अपडेटेड रेज्यूमे, शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति और सरकारी पहचान पत्र साथ लाने होंगे। आवेदन पत्र में दर्ज नाम, जन्मतिथि और पता आधार कार्ड के अनुरूप होना चाहिए।
पंजीयन प्रक्रिया इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.jhgovtbetul.com पर उपलब्ध फ्लायर पढ़कर क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीयन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को अपनी प्रोफाइल बीपीएस श्रेणी के अंतर्गत https://nextstep.tcs.com/campus/#/ पोर्टल पर भी पंजीकृत करनी होगी।
टीसीएस की इस भर्ती ड्राइव को लेकर जिले के युवा उत्साहित हैं। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं और निर्धारित तिथि पर समय पर उपस्थित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।