Last Updated:
मोहम्मद इमरान की चर्चा इस एशिया कप में इसलिए भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि उनकी शक्ल . शोएब अख्तर से मिलती है . ओमान के इस खिलाड़ी के बाल और बॉलिंग कराने का एक्शन काफी कुछ शोएब अख्तर की तरह है. इमरान ने ओमान के …और पढ़ें

मोहम्मद इमरान की चर्चा इस एशिया कप में इसलिए भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि उनकी शक्ल . शोएब अख्तर से मिलती है . ओमान के इस खिलाड़ी के बाल और बॉलिंग कराने का एक्शन काफी कुछ शोएब अख्तर की तरह है. इमरान ने ओमान के लिए अब तक एक वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. अब टी20 एशिया कप के लिए इस तेज गेंदबाज को ओमान की टीम में जगह दी गई है.
शोएब अख्तर की तरह रनअप और रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मुहम्मद इमरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाले है. सूत्रों की माने तो , इस खिलाड़ी के परिवार वालों ने इस पर पाकिस्तानी सेना में भर्ती होने का दवाब बनाया, जबकि इमरान क्रिकेट खेलना चाहता था. अफगानिस्तान से सटे इस गांव से भागकर इमरान कराची पहुंच गया और यहां अंडर-19 टीम के लिए ट्रायल दिया. इस खिलाड़ी ने ट्रायल में ही 6 मैचों में 21 विकेट चटका दिए. इमरान की उस दौरान ही बॉलिंग स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा थी. 2019 में मुहम्मद इमरान की बॉलिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
इमरान को तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने में मजा आता है और वो लगातार घंटों गेंदबाजी की प्रैक्टिस किया करते थे. इसी दौरान ओमान की एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी ने ये वीडियो देखा, तब इस खिलाड़ी का पासपोर्ट बनवाकर अपने देश बुला लिया. लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद तेज गेंदबाज मुहम्मद इमरान को ओमान की एशिया कप टीम में शामिल किया गया है. दुबई में होने वाले क्रिकेट के इस दंगल में वैसे तो कई बड़े सितारें मैदान पर उतरेंगे जिनको फैंस देखने के लिए मैदान पहुंचेंगे वहीं इमरान जैसे गेंदबाज भी होंगे जो इस महामंच पर अपना सबकुछ लगाकर वो करने की कोशिश करेंगें जिससे वर्ल्ड क्रिकेट की निगाहें उनकी तरफ भी मुड़ जाए. इमरान खास तौर पर भारतीय टीम के खिलाफ भी खेलना चाहते है ताकि वो आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें.