Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. कप्तान हरमनप्रीत ने हमेशा की तरह यहां भी जलवा बिखेरा और हैट्रिक जमाकर चीन की धज्जियां उड़ा दी हैं. भारत ने चीन पर 4-3 से रोमांचक जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. एक समय चीन ने भारत पर शिकंजा कस लिया था, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने चीन के जश्न को गम में बदल दिया.
चीन के इन दो प्लेयर्स ने दी टक्कर
भारत और चीन के बीच मुकाबला बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस मैच में भले ही 4-3 से जीत दर्ज की, लेकिन दूसरी तरफ से चीन के दो प्लेयर्स ने भी कांटे की टक्कर दी. एक तरफ हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक लगाई जबकि चीन ने गाओ जीशेंग और चेन बेनहाई ने टीम को वापसी कराई थी. रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी कॉर्नर देखने को मिले जहां अंत में जरमनप्रीत को आखिरी क्षणों में पीला कार्ड मिला और यह मैच का टर्निंग पाइंट साबित हुआ.
अपडेट जारी है..