नई दिल्ली (CBSE Counseling for Parents). सीबीएसई बोर्ड अभिभावकों और शिक्षकों को ट्रेन करने के लिए कई तरह की वर्कशॉप आयोजित करता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने सितंबर 2025 में माता-पिता, स्कूल प्रिंसिपल और काउंसलर्स/वेलनेस टीचर्स के लिए ऑफलाइन पेरेंट्स वर्कशॉप आयोजित करने का ऐलान किया है. यह पहल वर्ष 2025-26 के लिए लॉन्च किए गए Parenting Calendar को मजबूत करेगी. यह परिवारों और स्कूलों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतरीन कदम है.
सीबीएसई पेरेंटिंग वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों की एकेडमिक, सोशल और इमोशनल जरूरतों को समझने में माता-पिता और काउंसलर की भूमिका को मजबूत बनाना है. इसमें डिजिटल वेल-बीइंग, पॉजिटिव पालन-पोषण और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता (रेजिलिएन्स बिल्डिंग) जैसी महत्वपूर्ण थीम्स कवर की जाएंगी. प्रोग्राम की रूपरेखा इस बात पर आधारित है कि शिक्षा केवल स्कूल की चारदीवारी तक सीमित नहीं है, बल्कि घर और परिवार की भागीदारी से बच्चों का ओवरऑल डेवलपमेंट सुनिश्चित हो सकता है.
सीबीएसई पेरेंटिंग वर्कशॉप कहां होगी?
CBSE की इस विशेष पहल के तहत 4 सितंबर से 18 सितंबर 2025 के बीच 5 प्रमुख शहरों- हैदराबाद, अहमदाबाद, सिलिगुड़ी, लुधियाना और इंदौर में वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी. हर सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. प्रतिभागियों को समय से पहले यानी 9:30 बजे तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. सभी शहरों में प्रोग्राम सीबीएसई एडेड स्कूलों में होगा- जैसे DPS Nadergul (हैदराबाद), DPS Bopal Square (अहमदाबाद), Birla Divya Jyoti School (सिलीगुड़ी), BCM School (लुधियाना) और Daly College (इंदौर).
सेशन से पहले करें रजिस्ट्रेशन
सीबीएसई पेरेंटिंग वर्कशॉप 2025 में पेरेंट्स के साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल, काउंसलर और वेलनेस टीचर्स भी शामिल हो सकते हैं. इन्हें माता-पिता को गाइड करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही बच्चे की पढ़ाई-लिखाई में पेरेंट्स का सहयोग बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा. प्रतिभागियों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन से चुना जाएगा. कंफर्मेशन ईमेल मिलने के बाद ही वे वर्कशॉप में शामिल हो सकेंगे. ध्यान दें कि यात्रा और आवास संबंधी खर्च खुद ही उठाना होगा.
वर्कशॉप में आएंगे ये चैलेंज
सीबीएसई की यह पहल सराहनीय है. लेकिन यह वर्कशॉप सिर्फ 5 चुनिंदा शहरों में आयोजित की जाएगी. इससे एक्सपर्ट और अभिभावकों को वहां पहुंचने में मुश्किल हो सकती है. टियर-3 शहरों और दूरदराज इलाकों में रहने वाले अभिभावकों के लिए वर्कशॉप वाले शहर तक यात्रा करना चैलेंजिंग हो सकता है. इसमें वक्त भी ज्यादा लगेगा.
सीबीएसई नोटिफिकेशन में सभी शहरों के फॉर्म का लिंक दिया गया है. आप उसे भरकर अपनी उपस्थिति निश्चित कर सकते हैं. कोई भी समस्या होने पर cbse.counseling@gmail.com पर ईमेल करें.