Public Opinion:

Public Opinion:


Last Updated:

USA Tariff on India: दुनियाभर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी से बवाल मचा हुआ है. अमेरिका ने भारत पर भी 50% टैरिफ जड़ दिया है. जानें इस पर पब्लिक क्या कहना है…

Bhopal News: दुनियाभर के मार्केट्स में बीते कुछ महीनों से हालात स्थिर नहीं है, जिसकी प्रमुख वजह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मनमानी टैरिफ पॉलिसी को बताया जा रहा है. ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन भारत के रूस से पेट्रोलियम प्रोडक्ट खरीदने पर नाराज है. इसके बाद अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ जड़ दिया. भारत के ऊपर अमेरिका का यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया है. आइए जानते हैं कि जनता का इस पर क्या कहना है.

भोपाल की सोनम शुक्ला कहती हैं कि, इगो से भरे ट्रंप की बौखलाहट की सबसे बड़ी वजह है कि हमने पाकिस्तान की तरह ट्रंप को ऑपरेशन सिंदूर के लिए क्रेडिट नहीं दिया. जिसके कारण साहबजादे नाराज हो गए हैं. वो अब आंखें बंद करके फैसले ले रहे हैं. इसके साथ ही 25% टैरिफ के बाद जब भारत ने घुटने नहीं टेके तो ट्रंप ने ये बात अपनी इगो पर ले ली. जिसके चलते और 25% टैरिफ लगा दिया.

पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी से डरे ट्रंप!
प्रीति शुक्ला कहती हैं कि, इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में पीएम मोदी तेजी से उभर रहे हैं इसलिए इस ट्रंप टैरिफ को लागू करने के पीछे जलन वाला एंगल भी हो सकता है. इसके साथ ही भारत की डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता भी अमेरिका के डर की बड़ी वजह हो सकती है.

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए हुए हैं डोनाल्ड ट्रंप
भारत-अमेरिका के रिश्तों को ट्रंप टैरिफ से तगड़ा झटका लगा है. इसको लेकर राजेश दुबे, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऑपरेशन सिंदूर में जीत को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बौखलाहट हो प्रमुख वजह मानते हैं. वो कहते हैं- हमें ट्रंप की जरूरत नहीं पड़ी शायद इसलिए बौखलाए हुए हैं.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

मोदी फैक्टर… इगो वॉर… भोपाल की जनता ने खोली ट्रंप के टैरिफ की पोल



Source link