Vegetable Growing Tips: अब बाजार से नहीं, अपने गमले से तोड़ें हरी सब्जी, उगाना है बेहद आसान!

Vegetable Growing Tips: अब बाजार से नहीं, अपने गमले से तोड़ें हरी सब्जी, उगाना है बेहद आसान!


Last Updated:

Karela Growing Tips: घर पर गमले में उगाइए करेले का पौधा और 40-50 दिन में तोड़िए ताजा करेला. कृषि अधिकारी से जानिए सही तरीका, पानी देने का नियम और हेल्थ के फायदे.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. अगर आप भी आपके घर पर गमले में कुछ ऐसे पौधे और बैल लगाने जा रहे हैं कि आपको रोजाना ताजी सब्जी मिलती रहे तो आप आपके घर में गमले में करेले का पौधा भी लगा सकते हैं. 40 से 50 दिन में करेले देना शुरू कर देता है और करेला स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता हैं डॉक्टर भी इसको खाने की और इसका जूस पीने की सलाह देते है. इसलिए आज हम आपको एक्सपर्ट कृषि अधिकारी के अनुसार इसको कैसे लगाना है इसकी जानकारी बताने जा रहे है.

एक्सपर्ट कृषि अधिकारी ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम को एक्सपर्ट कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि आप भी आपके घर पर छोटे से गमले में कलेरे का पौधा लगा सकते हैं. आज हम आपको एक्सपर्ट कृषि अधिकारी के अनुसार सही जानकारी बताने के लिए जा रहे हैं. कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके बताते हैं कि गमले में कलेरे का पौधा उगाने के लिए एक ट्रे या छोटे बर्तन में बीज उगाए फिर कुछ हफ्तों के बाद उन्हें बड़े गमले में ट्रांसप्लांट करें गमले में कलेरा उगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे सीधी धूप वाली जगह पर रखें मिट्टी को नम रखें जब मिट्टी सुखे तब उसमें पानी डालें इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके घर पर भी कलेरे लगना शुरू हो जाएंगे. 40 से 50 दिन में कलेरे पौधे पर लगना शुरू हो जाते हैं जिससे आपको रोज ताजा  कलेरा मिलेगा.

मिट्टी सूखने पर डाले पानी नहीं तो पौधा हो जाएगा खराब 
अगर आप भी कृषि अधिकारी के अनुसार अपने घर और गमले में ही पौधा लगाने के लिए जा रहे हैं तो जब मिट्टी सूखती है तभी पानी डालें. अगर आप ज्यादा पानी पौधे में डाल कर रखते हैं तो यह पौधा खराब हो सकता है इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अब बाजार से नहीं, अपने गमले से तोड़ें ये हरी सब्जी, उगाना है बेहद आसान!



Source link